Except the IPL trophy, Virat Kohli won every award in the batting department with his stellar performances in 2016. He shattered the record for the most runs in a single season by scoring 973 runs. He also became the first batsman to hit 4 centuries in the same season. Kohli had an outstanding average of 81.08 that year. He guided Royal Challengers Bangalore (RCB) to the IPL final where they fell short against Sunrisers Hyderabad. Kohli struck 38 sixes in the competition to win the award.
विराट कोहली, एक ऐसे बल्लेबाज जिनके लिए कोई भी फोर्मेट मायने नहीं रखता है. अपनी बैटिंग का गीयर बदलने उन्हें आता है. और बखूबी आता है. कोहली से बेहतर इस समय तीनों फोर्मेट में कोई बल्लेबाज नहीं है. जो हालातों के अनुसार बैटिंग करता हो. अगर टी20 की रफ्तार से बल्लेबाजी करनी हो तो कोहली वो भी करेंगे और अगर 100 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाने हो तो वो भी कोहली को आता है. घंटों पिच पर खड़े रह सकते हैं तो घंटों में मैच जिताकर आ सकते हैं. यही वजह है कि विराट कोहली को मॉडर्न डे किंग कहा जाता है. आईपीएल सीजन 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. और इस बार भी बड़ी उम्मीद के साथ कोहली सेना मैदान पर उतरेगी.
#ViratKohli #IPL2020 #DavidWarner